Due to complete lockdown and sealing, the whole country is imprisoned in these days. Despite this, the corona virus havoc has not stopped. 51 positive cases of corona were registered in Delhi on Thursday. There is a history of foreign travel in 35 cases. 4 cases are related to Tabligi Jamaat. The number of people infected with corona in Delhi has increased to 720. Hear from Delhi Health Minister Satyendar Jain, complete update on corona virus
संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से पूरा देश इन दिनों घरों में कैद है. बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा.दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 51 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इनमें 35 मामलों में विदेश यात्रा का इतिहास है. 4 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 720 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से सुनिए कोरोना वायरस को लेकर पूरी अपडेट
#CoronavirusDelhi #KejriwalGovernment #oneindiahindi